जिले में चल रही सभी योजनाओं की डीसी ने की समीक्षा,दिए दिशा निर्देश

रांची: उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित उपायुक्त सभागार में “कल्याण विभाग” की योजनाओं की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी संगीता शरण, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग भवन प्रमंडल संख्या-1, अखिलेश प्रसाद, कार्यपालक अभियंता N•R•E•P•-1, सागर प्रताप एवं कार्यपालक अभियंता N•R•E•P•-2-अनिल कुमार और जिला के सभी प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी, जिला के सभी प्रखण्ड कल्याण पर्यवेक्षक एवं संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहें।
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कल्याण विभाग के द्वारा संचालित सभी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित सभी अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना (चिकित्सा अनुदान), शहीद ग्राम विकास योजना, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों से पूरी जानकारी लेते हुए इसे जल्द से जल्द तय सीमा पर पूरा कराने पर विशेष ध्यान देने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी योजना को पूरा करने में संबंधित अधिकारियों की महत्वपूर्ण योगदान निभाते हुए इसे तय समय पर पूरा करने को कहा।
उपायुक्त ने जिन प्रखंडों में बिरसा आवास योजना का कार्य होना लंबित है, वैसे मामलें पर जोर देकर इसे पूरा कराना सुनिश्चित करें। विशेष रूप से बुंडू, खलारी, तमाड़ प्रखंड में जो आवास पूरा नही हुआ हैं उसे 3 महीना के अंदर पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा गया और लाभुकों का आइडेंटिफाई एवं एकरारनामा कार्य पूर्ण कराने को कहा गया। कार्य पूर्ण नही होने पर इसपर कार्रवाई की जायेगी। इसलिए इसका पूरा होना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी से जानकारी लेते हुए पूछा कि इस योजना से संबंधित राशि मिल जाती हैं, किसी प्रकार की समस्या तो नही हैं। इस योजना का पूरा होने पर ध्यान देने का निर्देश देते हुए राँची जिला के सभी प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी को इन स्थानों पर जहाँ ये सारे कार्य हो रहें है वहाँ जा कर स्थल निरीक्षण और इस कार्य की मॉनिटरिंग पर ध्यान देने का निर्देश दिया। साथ इस बात का ख्याल रखने को कहा कि जो कार्य लंबित है, वह सारे 6 महीना में कार्य पूर्ण कराने हो जाये।
घुमकुड़िया भवन निर्माण योजना, अल्पसंख्यक कब्रिस्तान घेराबंदी, संविधान की धारा-275 (i), विशेष केंद्रीय सहायता अंतर्गत योजना, C•C•D•, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम*
उपायुक्त ने घुमकुड़िया भवन निर्माण योजना, अल्पसंख्यक कब्रिस्तान घेराबंदी, संविधान की धारा-275 (i), विशेष केंद्रीय सहायता अंतर्गत योजना, C•C•D•, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए इसकी विस्तृत जानकारी लेते हुए सभी संबंध अधिकारियों को इसके पूरा कराने की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त राँची ने कल्याण विभाग द्वारा संचालित मिलने वाली पोस्ट मैट्रिक/प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के बारे में संबंधित अधिकारी से जानकारी लेते हुए छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति का भुगतान ससमय हो इसपर ध्यान देने का निर्देश दिया गया।
कल्याण विभागीय ST/SC/MIN (आवासीय विद्यालयों को छोड़कर) छात्रवासों की मरम्मति एवं जीणोद्धार कार्य*
उपायुक्त, राँची ने कल्याण विभागीय ST/SC/MIN (आवासीय विद्यालयों को छोड़कर) छात्रवासो एवं आवासीय विद्यालयों के भवन की मरम्मति एवं जीणोद्धार कार्य जो चल रहा हैं, जिसका कार्य पूर्ण नही है वैसे जगहों में कार्यपूर्ण कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को पूरा कराने का निर्देश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *