मंईयां सम्मान योजना के शेष लाभुकों की आधार सीडिंग करने का डीसी का निर्देश
रांची :उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलास्तरीय वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गये। उपायुक्त ने बैठक में अबुआ साथी (9430328080) एवं अबुआ ग्रुप्स की मॉनिटरिंग कर प्राप्त शिकायतों का त्वरित समाधान करने के निर्देश पदाधिकारियों को दिये। उन्होंने नोडल पदाधिकारी को प्रत्येक सप्ताह अबुआ साथी में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करने को कहा। उन्होंने कहा कि अबुआ ग्रुप्स में आंगनबाड़ी केन्द्रों और स्कूल के संचालन में अनियमितता की शिकायत आती है तो फौरन उचित कार्रवाई करें।
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करते हुए योजना का बेहतर कार्यान्वयन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। रांची जिला में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों की आधार सीडिंग की समीक्षा उपायुक्त द्वारा की गयी। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा द्वारा बताया गया कि विगत दिनों जिला में पंचायत स्तर पर लगाये गये आधार सीडिंग कैंप के बाद 1.15 लाख लाभुकों का उनके खाते से आधार सीडिंग किया जा चुका है। चूंकि अप्रैल माह से विभागीय निदेश के आलोक में योजना अंतर्गत लाभुकों को आधार बेस्ड पेमेंट किया जाना है, इस पर उपायुक्त द्वारा शेष लाभुकों की यथाशीघ्र आधार सीडिंग का निदेश एडीएसएस को दिया गया। जिन लाभुकों को सत्यापन प्रपत्र नहीं मिल पाया है उन्हंे सीडीपीओ एवं सेविका के माध्यम से उपलब्ध कराने का निर्देश जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को दिया गया।
उपायुक्त ने समाहरणालय में पेशेवर कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सभी पदाधिकारी/कर्मी आवश्यक रुप से अपना नाम एवं पदनाम युक्त आइडेंटिटी कार्ड धारण करने को कहा। बैठक में उप विकास आयुक्त, रांची, अपर समाहर्त्ता, अपर जिला दण्डाधिकारी (विधि-व्यवस्था) एसडीओ सदर सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि रांची नगर निगम उपस्थित थे।

