रनिया प्रखंड कार्यालय का डीसी ने किया निरीक्षण,विकास कार्यों का लिया जायजा

खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने शुक्रवार को रनिया प्रखण्ड का दौरा किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने प्रखंड सह कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर की साफ – सफाई को लेकर निर्देशित किया।
उन्होंने निर्देश दिए कि रनिया के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग जानकारी के आभाव में योजना के लाभ से वंचित ना रहें, ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने हेतु उन्हें योजनाओं से जोड़ना महत्वपूर्ण है।
उपायुक्त द्वारा संचालित योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली गई एवं ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने व उनसे निरन्तर सम्पर्क बनाये रखने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।
इसी कड़ी में उपायुक्त द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रनिया का निरीक्षण कर उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि आमजनों की सुविधा के मद्देनजर सुचारु रूप से कार्य करें। साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उचित स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने उपलब्ध दवाओं एवं संसाधनों की जानकारी ली। उपायुक्त ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि अपने दायित्वों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी आमजनों को मौसमी बीमारियों की जानकारी दें। साथ ही लोगों को सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 के तहत दिनांक 7 अगस्त से 12 अगस्त, 11 सितम्बर से 16 सितम्बर व 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2023 टीकाकरण सत्र में 0 से 5 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण कराने की जानकारी दें।
इसी कड़ी में उपायुक्त ने एस. एस +2 उच्च विद्यालय (हॉस्टल) का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान उपायुक्त ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं से मिलकर उन्हें पाठ्यक्रम के सम्बंध में जानकारी दी। विद्यार्थियों को उच्चतर शिक्षा के लिए भी प्रोत्साहित किया।
उपायुक्त ने छात्राओं से बात-चीतकर उन्होंने बताया कि एकाग्र और अनुशासित होकर अपनी पढ़ाई करें। उन्होंने छात्र-छात्राओं को कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया। साथ ही उनसे कुछ बिंदुओं पर चर्चा भी की। 
उन्होंने बताया कि किस प्रकार अपने लक्ष्य निर्धारण करते हुए पढ़ाई करें। मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षा एक निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया है। इसके लिए मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है। उन्होंने प्रेरित करने के क्रम में कहा कि वो भी निश्चय करते हुए अपने उज्ज्वल भविष्य की दिशा में आगे बढ़े और सफल बनें। छात्राओं ने सत्र के दौरान की गयी बातों को गंभीरता से लिया और उत्साहित हुए।
साथ ही उन्होंने छात्राओं की प्रसंशा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने विद्यालय में मूलभूत आवश्यकताओं, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, कक्षाएं, लाइब्रेरी, कम्प्यूटर कक्ष व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
इस दौरान उपायुक्त द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय की आवश्यकता है कि हम सब मिलकर सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के सार्थक प्रयास करें। आगे उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से जिले के सभी विद्यालयों में भी चरणबद्ध रूप से शिक्षण व्यवस्था दुरुस्त करने की दिशा में प्रयास किये जायेंगे।
विद्यालयों के आधारभूत संरचनाओं को विकसित करने हेतु आवश्यक व्यवस्था एवं समस्याओं पर विशेष दिशा-निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *