अड़की में रिक्रीयेशनल पार्क का डीसी ने उद्घाटन किया
खूंटी: जिले के उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने शुक्रवार को अड़की प्रखण्ड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि आमजनों की सुविधा के मद्देनजर सुचारु रूप से कार्य करें।
इस दौरान उपायुक्त ने उपस्थित चिकित्सकों एवं कर्मियों की जानकारी ली। निरीक्षण के क्रम में दो चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए जिनपर स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया।
साथ ही चिकित्सकों द्वारा उचित स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि कार्य में किसी प्रकार की भी कोताही बरतने वाले के विरुद्ध तत्काल कारवाई की जाएगी।
उन्होंने उपलब्ध दवाओं एवं संसाधनों की जानकारी ली। उपायुक्त ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि अपने दायित्वों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने केंद्र में साफ – सफाई को लेकर भी निर्देश दिए एवं उचित प्रबंधन हेतु संबंधित कर्मियों को निर्देशित किया।
इस दौरान डीसी और डीडीसी ने अड़की प्रखंड के रिक्रीयेशनल पार्क का फीता काटकर उद्घाटन किया ।
पंचायती राज विभाग, झारखण्ड, राँची द्वारा विभिन्न भवनों, परिसम्पतियों का निर्माण, मरम्मति एवं नवीनीकरण मद में उपलब्ध करायी गई राशि से अड़की प्रखण्ड में पार्क का निर्माण योजना का क्रियान्वयन किया गया है।
इसी कड़ी में उपायुक्त द्वारा मॉडल स्कूल, अड़की के समीप स्टेडियम निर्माण हेतु स्थल का निरीक्षण किया गया।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि तीर्व गति से गुणवत्तापूर्ण रूप से कार्य पूर्ण किया जाय। साथ ही उन्होंने जारी कार्यों की प्रगति सुनिश्चित करने एवं इसके उचित पर्यवेक्षण के भी निर्देश दिए।

