डीसी ने किया राईफल क्लब का उद्घाटन
खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन ने मंगलवार को कदमा स्थित हेल्थ क्लब परिसर में खूंटी राईफल क्लब का उद्घाटन किया। मौके पर एसपी अमन कुमार, उप विकास आयुक्त नीतीश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी अनीकेत सचान सहित अन्य मौजूद थे। अधिकारियों द्वारा राईफल एवं पिस्टल से निशाना साघकर राईफल क्लब का शुभारंभ किया गया। उक्त क्लब में 10 मीटर राईफल एवं पिस्टल शूटिंग रेंज का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि खूंटी की धरती खिलाड़ियों की जननी है। जिले के खेल प्रतिभा ना केवल राष्ट्रीय अपितु अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खूंटी का नाम गौरवान्वित करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि खूंटी में राईफल क्लब की स्थापना जिले के लिए सौभाग्य की बात है। शूटिंग के क्षेत्र में युवाओं के प्रतिभा को तराशने की दिशा में राईफल क्लब एक सकारात्मक पहल है। उन्होंने कहा कि राईफल क्लब के माध्यम शूटिंग के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को निखारकर जिले के युवा-युवती राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर खूंटी का नाम रौशन कर सकते है।
उन्होंने कहा कि यहां साई से प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। जिला प्रशासन नये-नये खेलों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। आने वाले दिनों में यहां से राइफलर्, आचरी सहित अन्य खेलों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकलेंगे और खूंटी जिले का नाम रौशन करेंगे।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा हॉकी खूंटी की वरीय उपाध्यक्ष अर्पणा हंस, जिला क्रिकेट संघ के सचिव अवधेष कष्यप, देवा हस्सा, आर्चरी के बसंत कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी अर्जुन गंझू सहित अन्य उपस्थित थे।
मौके पर उक्त क्लब के सचिव अनुज कुमार ने बताया कि उक्त क्लब में रजिस्ट्रेशन के लिए 10,000 रुपये सलाना, 5,500 रुपये छमाही एवं 1,000 रुपये मासिक शुल्क का निर्धारण किया गया है।
खूंटी जिला राइफल क्लब में राइफल और पिस्टल से दस मीटर का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके लिए खिलाड़ियों को नामांकन करना होगा। संघ के कोच सह सचिव अनुज कुमार ने बताया कि बहुत ही कम फीस में प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जायेगा। जिसमें साई से प्रषिक्षण प्राप्त कोच सुमित कुजूर, नीलू कुमारी रहेंगे। क्लब के संचालन के लिए एक समिति का गठन किया गया है, जिसमें अध्यक्ष उपायुक्त, उपाध्यक्ष अमितेष भगत, कोषाध्यक्ष सुमित कुजूर, सचिव अनुज कुमार, सदस्य नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी, श्री रवि प्रकाश, विपुल जायसवाल, चंदन कुमार शामिल हैं।