सोनिया गांधी से मिलने सीएम हेमंत सोरेन गये दिल्ली,राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी को लेकर करेंगे मंथन

रांची : राज्यसभा की दो सीटों के लिए अबतक न तो यूपीए और न ही एनडीए में प्रत्याशी के नाम की घोषणा हो पाई है. शनिवार को सीएम आवास पर झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झामुमो विधायक दल की बैठक में भी प्रत्याशी के नाम पर अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है. करीब तीन घंटे तक चली बैठक में राज्यसभा चुनाव,मांडर उप चुनाव को लेकर चर्चा हुई.साथ ही सरकार के काम काज पर भी विशेष रूप से चर्चा हुई है. बैठक के बाद पार्टी के केन्द्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि आज की बैठक में प्रत्याशी के नाम पर निर्णय नहीं हो पाया है. सीएम हेमंत सोरेन आज दिल्ली जा रहे हैं. वहां पर सोनिया गांधी से मिलकर प्रत्याशी के नाम पर अंतिम निर्णय हो जायेगा. वहीं कल्पना सोरेन को प्रत्याशी बनाए जाने की बात पर कहा कि सोनिया गांधी से मिलने के बाद ही इसपर कुछ कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी हर हाल में राज्यसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी.

वहीं राजनीतिक जानकारों की मानें तो झामुमो कल्पना सोरेन या सीता सोरेन के नाम पर अंतिम निर्णय ले चूका है.महज औपचरिकता के लिए सीएम हेमंत सोरेन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली जा रहे हैं.झामुमो इसबार पीछे हटने वाला नहीं है.इसबात को कांग्रेस भी समझ रही है. कांग्रेस को सरकार में रहना हैं तो झामुमो पार्टी की बात को मानना ही पड़ेगा.

बहरहाल अब देखना होगा की दिल्ली में सीएम हेमंत सोरेन सोनिया गांधी से मिलने के बाद क्या फैसला लेते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *