डीसी ने किया नेत्र शल्य कक्ष का उद्घाटन
खूंटी: सदर अस्पताल परिसर में नेत्र विभाग के ऑपरेशन थियेटर का गुरुवार को उपायुक्त डीसी मिश्रा ने उद्घाटन किया।10 बेड वाले नेत्र विभाग में नेत्र रोगियों की जांच कर इलाज किया जाएगा। यहां मरीजों का विस्ताररित नेत्र परीक्षण किया जाएगा। साथ ही शल्य-चिकित्सा किया जाएगा।
सदर अस्पताल की नेत्र विषेशज्ञ डा. सियोन केरकेट्टा ने बताया कि विभिन्न प्रकार के आँख से संबंधित ऑपरेशन किया जाएगा ।जिसमें मुख्य रूप मोतियाबिन्द का ऑपरेशन सुचारू रूप से किया जाएगा। साथ ही प्रेरिजियम चलाजियों
एवं अन्य ऑपरेशन भी किये जाएंगे।
उद्घाटन समारोह में सिविल सर्जन, खूँटी, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, खूँटी, जिला कार्यकम पदाधिकारी,खूँटी, अस्पताल प्रबंधक, खूँटी एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

