अपराध तथा नक्सल गतिविधियों के रोकथाम को लेकर डीसी ने को समीक्षा बैठक
लातेहार: उपायुक्त लातेहार हिमांशु मोहन की अध्यक्षता में अपराध तथा नक्सल गतिविधियों के रोकथाम को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।समीक्षा बैठक में अपराध एवं नक्सलियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने पर विचार विमर्श करते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में उपायुक्त ने नक्सलियों तथा अपराधियों से निपटने के लिए किये गये कारवाईयों के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी ली। इस दौरान नक्सलियों एवं अपराधियों से निपटने के लिए रणनीति भी बनाई गई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने रणनीति के तहत सभी पुलिस पदाधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार मो0 परवेज, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ बिपिन दुबे, सीआरपीएफ कमांडेंट, विधि शाखा प्रभारी सुजीत सिंह एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

