उत्कृष्ट विद्यालयों के बेहतर संचालन को लेकर डीसी ने दिए आवश्यक दिशा निदेश
खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय मासिक समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में विभाग की अति महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय के अन्तर्गत उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन, पठन-पाठन की स्थिति, अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई, शिक्षकों की उपलब्धता, आईसीटी लैब एवं आधारभूत संरचना की विस्तृत समीक्षा की गई। तीनों उत्कृष्ट विद्यालयों के बेहतर संचालन हेतु आवश्यक दिशा निदेश दिये गये। जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में निःशुल्क पाठ्य-पुस्तक, नोटबुक, पोशाक की उपलब्धता की समीक्षा की गई। निदेश दिया गया कि जो भी योजनाएँ लंबित हैं उनका यथाशीघ्र क्रियान्वयन सुनिश्चित करायें। विद्यालय में अध्ययनरत कोई भी बच्चा योजनाओं से वंचित न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाय।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत सभी छात्रों का खाता 15 अक्टूबर तक आवश्यक रूप से खुलवाना सुनिश्चित किया जाय। साथ ही जिले में शिक्षकोपस्थिति की भी समीक्षा की गई तथा निर्देश दिया गया पदाधिकारीगण यह सुनिश्चित करें कि विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति शतप्रतिशत हो। इसे लेकर उन्होंने जिला सूचना पदाधिकारी को बायोमेट्रिक अटेंडेंस की जांच करने के निर्देश दिए गए। साथ ही SMC द्वारा आपूर्ति किए जा रहे यूनिफॉर्म की जांच करने के निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिए।
ड्रॉप आउट बच्चों को चिन्हित करते हुए उन्हें विशेष प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से विद्यालयों से जोड़ने का कार्य करें। उपायुक्त द्वारा जिले के संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के संचालन के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई। उपस्थित वार्डेन से विद्यालय संचालन में आ रही कठिनाईओं के संबंध में जानकारी ली तथा निर्देश दिया गया कि विद्यालय संचालन में जो भी कठिनाईयाँ होगी उन्हें यथाशीघ्र दूर करने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। उपस्थित सभी पदाधिकारी को विद्यालयों का नियमित अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, खूँटी जिला शिक्षा अधीक्षक खूँटी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ-साथ सभी परियोजना के पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रखण्ड स्तर से सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की वार्डेन सह-शिक्षिका उपस्थित रहीं।

