डिस्ट्रिक्ट को–ऑपरेटिव डेवलपमेंट कमिटी की बैठक में डीसी ने दिए आवश्यक दिशा -निर्देश
लातेहार : उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट को–ऑपरेटिव डेवलपमेंट कमिटी की समीक्षा बैठक हुई।बैठक में उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि अगली बैठक तक आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जिले में दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति, मत्स्यजीवी सहयोग समिति का निबंधन कराना सुनिश्चित करें। जिन लैम्पसों के पास जमीन उपलब्ध नहीं है उनको जमीन उपलब्ध करवाने का कार्य करें। सभी लैम्पसों को कॉमन सर्विस सेंटर का आ० डी०, FARMERS PRODUCE ORGANISATION का गठन, ज्यादा से ज्यादा लैम्पसों को प्रधानमंत्री किसान समृधि केंद्र के रूप में विकसित करने तथा 5 MT सोलर कोल्ड रूम का निर्माण शीघ्र पूर्ण करने का निदेश दिया गया।
बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी रोशन कुमार, उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, अपर समाहर्ता रामा रविदास, जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, जिला कृषि पदाधिकारी श्री अमृतेश सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीमती जगमनी टोपनो, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, जिला पशुपालन पदाधिकारी एवं लाधुप लैम्पस, मनिका लैम्पस, छिपादोहर लैम्पस, लातेहार लैम्पस, पोचरा लैम्पस एवं चंदवा लैम्पस के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

