सभी स्वास्थ्य उप केंद्रों एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने का डीसी ने दिए निर्देश

खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की बैठक हुई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने अस्पतालों में उचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु गठित विभिन्न सेल के अधिकारियों व कर्मियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। साथ ही उनके कार्य व दायित्वों के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गयी।
उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के साथ-साथ सभी पी.एच.सी/सी.एच.सी में भी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि उचित स्वास्थ्य सुविधा के साथ-साथ अस्पताल प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है।
बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि कायाकल्प की रिपोर्ट के आधार पर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराएं। इसके अतिरिक एम्बुलेंस सेल को निर्देशित किया गया कि सभी एम्बुलेंस में उपलब्ध संसाधनों को दुरुस्त करते हुए व्यवस्थित किया जाना चाहिए। उपायुक्त द्वारा सम्बन्धित MOIC को निर्देश दिए गए कि अड़की प्रखण्ड अंतर्गत उलिहातू व बिरबांकी में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाना महत्वपूर्ण है। साथ ही उपायुक्त ने निर्देशित किया कि अस्पतालों में आवश्यक सेवाओं सहित सभी संपर्क सूत्र की आवश्यक जानकारियां डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से प्रेषित की जाय।
उन्होंने निर्देशित किया कि विशेष कमिटी द्वारा सभी सीएचसी का औचक निरीक्षण किया जाय। इसमें आधारभूत संरचना, दवाईयों की उपलब्धता एवं आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं से सम्बंधित सूची उपलब्ध कराई जाय। साथ ही जन औषधि केंद्र को सक्रिय करते हुए, ई- औषधी का भी उचित संचालन किया जाय।
उपायुक्त ने OPD, टेलीमेडिसिन, कम्यूनिटी बेस्ड असेसमेंट में किए गए कार्यों की समीक्षा में क्रम में सख्त निर्देश दिए कि कार्य में कोताही बरतने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आयुष्मान कार्ड बनाने के लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने निर्देशित किया कि पूरे जिले भर में विशेष ब्लड डोनेशन कैंप अभियान चलाया जाएगा। प्रत्येक माह में रोस्टर वार ब्लड कैंप आयोजित किए जाएंगे। इसमें CRPF, पुलिस, नगर पंचायत, प्रखंड विकास पदाधिकारी, रेड क्रॉस व विभिन्न शिक्षण संस्थान, मीडिया, स्पोर्ट्स व अन्य संस्थानों को जोड़ा गया है।
उन्होंने कहा कि सभी योग्य लाभुक का आयुष्मान कार्ड बनाया जाय ताकि हर एक जरुरतमंद व्यक्ति को आयुष्मान भारत योजना का पूर्ण लाभ मिल सके।
आयुष्मान भारत, जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य को मिशन मोड में संचालित किए जाने के निर्देश।इसमें पीडीएस डीलर, प्रज्ञा केंद्र के संचालक एवं स्वास्थ्य विभाग के टीम को समन्वय बनाए रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी MOIC को निर्देशित किया कि आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड की पूरी प्रक्रिया के संबंध में जानकारी प्राप्त करें। साथ ही सभी स्तर पर इस संबंध में पूर्ण प्रशिक्षित कर कार्य करें।
उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया है कि सभी योग्य लाभुकों को गोल्डेन कार्ड से अच्छादित करना जिला प्रशासन का दायित्व है।

साथ ही सभी सी.एच.सी में डिपेंसिरी के माध्यम से निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए। उन्होंने कहा कि डिस्पेंसरी में आवश्यक दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें एवं सम्बन्धित सूची उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि सभी योग्य लाभुक का आयुष्मान कार्ड बनाया जाय ताकि हर एक जरुरतमंद व्यक्ति को आयुष्मान भारत योजना का पूर्ण लाभ मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *