कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में योजनाओं के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन हेतु डीसी ने दिए निर्देश
खूंटी: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति साइकिल वितरण योजना, कब्रिस्तान/सरना मसना घेराबंदी, आदि आदर्श ग्राम विकास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, पशुधन योजना, पीएम जन मन योजना समेत अन्य योजनाओं की गहन समीक्षा की गई।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जिला कल्याण पदाधिकारी को शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं को समय पर छात्रवृत्ति भुगतान का निर्देश दिया। बैठक में एनआरईपी के तहत भवन निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई। उपायुक्त ने निर्माणाधीन भवनों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया। आदि आदर्श ग्राम विकास योजना के अंतर्गत पीसीसी सड़क एवं सोकपिट निर्माण कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में उप विकास आयुक्त, परियोजना निदेशक आईटीडीए, जिला कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता (पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल), एनआरईपी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

