डीसी ने सोलर उपकरणों के तकनीकी टीम के साथ वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
खूंटी: समाहरणालय परिसर से उपायुक्त शशि रंजन ने सोमवार को सोलर आधारित उपकरणों के उचित रख-रखाव एवं मरम्मती के लिए तकनीकी टीम के साथ वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर विशेष रूप से उप विकास आयुक्त नीतीश कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार झा, जिला नियोजन पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।
खूंटी जिले में सोलर स्ट्रीट लाइट, सोलर वॉटर इरिगेशन यूनिट, हाई मास्क लाइट एवं सोलर आधारित उपकरणों के उचित रखरखाव एवं ससमय मरम्मती के लिए जिला परिषद के द्वारा सोलर तकनीशियन की नियुक्ति की गई है।
सोलर टेक्नीशियन रोस्टर के आधार पर प्रखंड वार उपलब्ध कराए जाएंगे। तकनीशियन के साथ एक लैडर वाहन उपलब्ध कराया गया है तथा टीम में सोलर मरम्मती संबंधित सभी प्रकार के उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं।
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में आवश्यकता अनुरूप तथा रूट मैप में निर्धारित तिथियों के अनुसार संबंधित उपकरणों की मरम्मती की जानकारी उनके स्तर से भी दी जा सकती है, जिससे आवश्यकता के अनुरूप तकनीशियन द्वारा मरम्मती की जाएगी। मरम्मती हेतु शुल्क का निर्धारण जिला परिषद खूंटी के द्वारा किया गया है।
मौके पर उपायुक्त ने तकनीकी टीम को उनके दायित्वों का पूर्ण पालन करते हुए सक्रिय रूप से कार्य करने से संबंधित दिशा – निर्देश दिए।
सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में खराब सोलर स्ट्रीट लाइट, सोलर वाटर इरिगेशन यूनिट, हाई मास्क लाइट एवं सोलर आधारित उपकरणों के मरम्मती के लिए सोलर टेक्नीशियन, प्रदीप सेन गुप्ता तथा प्रवीण कुमार के संपर्क नंबर के साथ जिला परिषद के कार्यालय मोबाइल नंबर में भी संपर्क किया जा सकता है।
मोबाइल नंबर – 7857098065, 9334113050 एवं 6528299967
उपलब्ध सेवाएं —
(मेजर वर्क)
सोलर पैनल – 40/- प्रति वाट
एपीपीटी (24 वी /25 एएमपी) – 3000/- – 6000/-
(24 वी / 40 एएमपी)
एलईडी ड्रावर (50 वाट) – 750/-
12 वी 8800 एमएएच – (8.8 एएच) – 2500/-
डीसीडीबी – 2000/– 2500/- (1 इंच 1 आउट)
एनसी /एनओ स्विच – 300/- – 400/-
डीसी एमसीबी – 500/- – 600/-
मेजर वर्क सर्विस चार्ज – 300/-
(माइनर वर्क)
4 एमएम डीसी वायर – 60/- मीटर
LUX कोनेक्टर्स- 5/- (प्रति)
इलेक्ट्रिक टेप – 10/- – 50/-
एलईडी प्लेट (30 वाट) – 120/- – 150/-
एलईडी प्लेट (30 वाट) – 300/-
एमसीयू कनेक्टर- 70/- (प्रति)
2.5 एमएम डीसी केबल- 40/- मीटर
मैनर्स वर्क सर्विस चार्ज – 200/-

