डीसी ने की अनुकंपा आधारित नियुक्तियों एवं पेंशन के लंबित मामलों की विस्तृत समीक्षा

लातेहार : झारखंड विधान सभा की सदाचार समिति के सभापति रामचंद्र सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को परिसदन सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
इस दौरान सदाचार समिति के सभापति ने विभिन्न विभागों में अनुकंपा आधारित नियुक्तियों एवं पेंशन के लंबित मामलों की विस्तृत समीक्षा कर उन्होंने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अनुकम्पा पर नियुक्ति एवं सेवानिवृति के उपरांत पेंशन से सम्बंधित मामलों का संवेदनशीलता के साथ ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने विभिन्न विभागों के तहत हो रहे कार्यों की प्रगति के बारे भी जानकारी लिया l
बैठक में सभापति द्वारा जिला खनन पदाधिकारी से अवैध खनन के विरुद्ध किये जा रहे कार्यवाई की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।  उन्होंने उत्पाद अधीक्षक से इस वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के विरुद्ध राजस्व संग्रहण की जानकारी लेते हुए लगातार जांच एवं छापेमारी करने का निर्देश दिया गया। इसके आलावे जिला परिवहन पदाधिकारी को समय समय पर वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग को जिले में संचालित योजना को पूर्ण करने हेतु कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया l
बैठक में समिति के सदस्य अवर सचिव श्री सरोज कुमार, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी श्री रूपेश कुमार,  वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री रोशन कुमार, उप विकास आयुक्त श्री आलोक शिकारी कच्छप, जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *