विश्व आदिवासी कार्यक्रम स्थल का डीसी और एसएसपी ने लिया जायजा
रांची :विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित किए जाने वाले दो दिवसीय झारखंड महोत्सव को लेकर मंगलवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपायुक्त ने 2 दिनों तक आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने झारखंड आदिवासी महोत्सव के शुभारंभ और समापन के साथ-साथ शामिल होने वाले सेलिब्रिटीज के बारे में भी बताया।
वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों और पुलिस बल की तैनाती की गई है।उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर कार्यक्रम स्थल के चारों ओर का जायजा लिया। मुख्य द्वार से जेल चौक और फिर समारोह स्थल के दूसरी ओर के प्रवेश द्वार तक पूरी तैयारियों का बारीकी से जायजा लेते हुए आला अधिकारियों ने ट्रैफिक, वाहन पार्किंग आदि को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद मुख्य कार्यक्रम स्थल पहुंचकर उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने मंच, वीवीआईपी, वीआईपी, मीडिया, लोगों की बैठने की व्यवस्था आदि का जायज़ा लिया।
डीसी-एसएसपी द्वारा इवेंट मैनेजमेंट टीम और सभी संबंधित पदाधिकारियों को ससमय शेष तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान यातायात सह ग्रामीण एसपी एचबी जमां, अनुमंडल पदाधिकारी रांची सदर दीपक दुबे, निदेशक आईटीडीए सुधीर बाड़ा एवं अन्य संबंधित पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।