डीसी और एसएसपी ने तपोवन मंदिर में मंदिर समिति के साथ बैठक कर तैयारियों का लिया जायजा
रांची:रामनवमी में निकलने वाले जुलूस की तैयारी को लेकर बुधवार को रांची के डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी किशोर कौशल ने निवारणपुर स्थित तपोवन मंदिर में जायजा लिया। साथ ही बेहतर व्यवस्था हेतु पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक यातायात, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था), जिला नजारत उप समाहर्ता, रांची एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। मंदिर परिसर क्षेत्र में चल रही तैयारियों का जायजा लेने के बाद जुलूस के रूट में चल रहे निर्माण कार्य का भी उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा जायजा लिया गया। कंपनी के अधिकारियों को जुलूस के आगमन एवं प्रस्थान के लिए सुगम व्यवस्था करने के दिशा-निर्देश आला अधिकारियों द्वारा दिए गए।

