दादासाहेब फाल्के के नाती ने कहा-पैसे लेकर दिए जाते हैं अवार्ड
मुंबई : पिछले दिनों मुंबई में दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड-2023 का आयोजन किया गया। जिसमें बॉलीवुड के सितारों-रेखा, आलिया भट्ट, वरुण धवन, अनुपम खेर सहित कई दिग्गज नजर आए। इस दौरान जहां आलिया भट्ट और उनके पति रणबीर कपूर को बेस्ट एक्टर- एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया, वहीं RRR को इंटरनेशनल फिल्म ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया है। इसके अलावा विवेक आग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को बेस्ट फिल्म का अवार्ड दिया गया है। वहीं, अब दादासाहेब फाल्के के नाती चंद्रशेखर पुसालकर ने इस पर अवॉर्ड पर नाराजगी जाहिर की है और इसे नकली दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड समारोह बताया।
उन्होंने कहा है कि दादा साहेब फाल्के पुरस्कार देश में सिनेमा का सबसे बड़ा राष्ट्रीय सम्मान है। लेकिन मुंबई में बीते दिन जिस संस्थान ने यह अवॉर्ड बांटे हैं वह दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स के नाम से हैं। दोनों में जमीन-आसमान का फर्क है। यह संस्थान पैसे लेकर उन लोगों को अवॉर्ड दे रही हैं, जो उस काबिल भी नहीं हैं।
मीडिया से बात करते हुए चंद्रशेखर पुसालकर ने बताया कि मुझे मुंबई में आयोजित हुए दादा साहेब फाल्के अवार्ड्स में खास मेहमान के तौर पर लोगों ने बहुत आमंत्रित किया। मैने देखा कि पैसे लेकर ऐसे लोगो को अवार्ड दिए जा रहे जो इस अवार्ड के काबिल भी नहीं हैं। जब मैंने यह सब देखा तो मैने ऐसे किसी भी अवार्ड कार्यक्रम में जाना बंद कर दिया।
उन्होंने कहा कि आपको जानकर हैरानी होगी कि एक बार मराठी की एक मशहूर अभिनेत्री का मेरे पास फोन आया कि अमेरिका में उनसे कोई दादा साहेब फाल्के अवार्ड का आयोजक मिला है और अवार्ड के लिए दस लाख की मांग कर रहा है। मुझे यह सुनकर आश्चर्य और फिर बहुत दुख हुआ।
भारत सरकार जल्द इसे बंद करे : ब्रह्मात्मज
जाने-माने फिल्म समीक्षक अजय ब्रह्मात्मज ने ट्वीट करते हुए लिखा-मजेदार और कड़वी सच्चाई है कि दादा साहब फाल्के के नाम से जारी यह अवॉर्ड फिल्म बिरादरी के सदस्यों द्वारा भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले दादा साहब फाल्के अवार्ड के समकक्ष देखा जाने लगा है। भारत सरकार और सूचना प्रसारण मंत्रालय से मेरा आग्रह है कि इसे जल्द से जल्द बंद किया जाए। वहीं उन्होंने वरुण धवन पर टिप्पणी करते हुए लिखा-सॉरी वरुण धवन यह बोगस अवार्ड है। इसे लेकर इतना मत इतराइए। इसे घर के किसी कोने में जा कर छिपा दीजिएगा।