दबंगों ने थाने के अंदर पुलिस बल के जवान संतोष राम को पीटा
धनबादः धनबाद में अपराधियों और दबंगों ने तांडव मचा रखा है। ह तो तब हो गई जब कोयला तस्करी में शामिल दबंगों ने थाने में घुसकर पुलिस के जवान संतोष राम की पिटाई कर दी। घायल संतोष राम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.पुलिस के आने की भनक लगते ही सभी कोयला तस्कर मौके से भाग निकले. पूरे मामले में पुलिस तीन युवकों से पूिटाई छताछ कर रही है. दिलचस्प बात यह रही कि थाना परिसर में कोयला तस्कर हंगामा करते रहे और एएसआई और सिपाही मूकदर्श बने देखते रहेबाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू ने बताया कि पूरे घटना में सिपाही को चोट लगी है. बताया जा रहा है कि पुलिस के द्वारा पांडुआ भीठा के नजदीक पोखरिया से छापेमारी कर अवैध कोयला को जब्त कर खरखरी ओपी लाया गया था. जिसके बाद स्कॉर्पियो में सवार चार युवक ओपी पहुंचे और हंगामा करने लगे. सिपाही के द्वारा विरोध करने पर युवको ने पिटाई कर दी.

