मतदाता जागरूकता के लिए साइकिल रैली
गणादेश ब्यूरो
पाकुड़: जिले में प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं एवं लोकतंत्र में अपनी सशक्त भूमिका निभाने के लिए मतदान की उपयोगिता के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप के तहत प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर विभिन्न गतिविधियाें का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को सूचना भवन परिसर से सदर अस्पताल, सोनाजोड़ी तक साइकिल रैली निकाली गई। साइकिल रैली को डीडीसी शकील अख्तर व एसी मंजू रानी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी प्रखंडों में प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली निकाली गई। इस दौरान स्कूल के छात्र ने लोगों को मतदान से होने वाले लाभ के बारे में बताया। कहा कि गांव के समग्र विकास के लिए हर एक वोट जरूरी है। अगर अपने गांव का विकास करना है तो सही व्यक्ति एवं सही सेवक को चुनना एवं उसे चुनने की प्रक्रिया में पूर्ण सहयोग करना भी उतना ही आवश्यक है।
रैली में जिला स्तरीय स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी-सह- जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ० चंदन, जिला शिक्षा अधीक्षक दुर्गानंद झा, स्वीप कोषांग के सहयोगी पदाधिकारी- सह- एसएमपीओ पवन कुमार, स्वीप कोषांग के कर्मी राजेश कुमार, प्रीतम कुमार, राज हाई स्कूल के छात्र आदि उपस्थित थे।

