साइबर अपराधियों ने अब गुमला डीसी सुशांत गौरव का बनाया फेक आइडी

रांची : साइबर अपराधियों ने अब गुमला डीसी सुशांत गौरव को निशाना बनाया है। डीसी सुशांत गौरव का फेक आइडी बनाकर मैसेज भी भेजा जा रहा है। इस मामले में जिले के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने अधिकारी समेत लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. विभाग ने मोबाइल नंबर जारी किया है, जिसके माध्यम से अधिकारी और लोगों को मैसेज भेजा जा रहा है. साइबर अपराधियों द्वारा डीसी के नाम एवं फोटो का उपयोग कर व्हाटसऐप ग्रुप बनाया गया है, जो कि फेक है. ग्रुप के माध्यम से मैसेज भेजकर ठग द्वारा ठगने का प्रयास किया जा रहा है. मोबाइल नंबर 9912051896 से पिछले कुछ दिनों से विभिन्न लोगों को व्हाटसऐप पर डीसी के नाम से मैसेज भेजें जा रहे हैं. यह नंबर डीसी अथवा किसी भी अधिकारी से संबंधित नहीं है. अगर इस मोबाइल नंबर से किसी को मैसेज आए, तो सावधान एवं सतर्क हो जाएं. साथ ही तत्काल इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी जाए. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से कहा गया कि आधिकारिक नंबर की पुष्टि करने के बाद ही उसपर विश्वास करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *