सीआरपीएफ एफ/72 बटालियन ने निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन
दिनेश ठाकुर,राजौरी जिले के दूर-दराज के ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और प्रशासन, जनता और बल (सीआरपीएफ) के बीच संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 72वीं बटालियन ने स्वामी प्रमन्नद में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। जी महाराज आश्रम, डांगरी, राजौरी, जम्मू। गया। शिविर का उदघाटन 72वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री राम मीणा ने किया, इस अवसर पर ग्राम डांगरी के सरपंच श्री धीरज शर्मा एवं एडहॉक कमांडेंट श्री के.एस. निशुल्क चिकित्सा शिविर के दौरान एलावत एवं एडहॉक सेकंड कमांडिंग ऑफिसर संजय मोहंती एवं 72वीं कोर के सेकेंड कमांडिंग ऑफिसर विवेक सक्सेना, सहायक कमांडेंट रामकिशन एवं बी/129 के सहायक कमांडेंट उमेश कांत उपस्थित थे। डांगरी गांव एवं आसपास के गांवों के बुजुर्ग, युवा व बच्चे जिनकी संख्या लगभग 425 थी, ने शिविर के दौरान नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ लिया. प्राप्त हुआ । चिकित्सा शिविर के दौरान जिला चिकित्सालय के चिकित्सा दल के अलावा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजन छत्री उपस्थित रहे एवं चिकित्सा शिविर लगाने का उद्देश्य दूर दराज के लोगों को मूलभूत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना था. गांवों और स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता पैदा करते हैं। मंगलवार को करीब 425 लोगों को जांच के बाद नि:शुल्क दवा दी गई। स्थानीय नागरिकों ने सीआरपीएफ के चिकित्सा शिविर पर सवाल उठाया और ऐसे चिकित्सा शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाने चाहिए ताकि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके. इस अवसर पर डांगरी गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे। इसके अलावा सिविल डॉक्टर डॉ. मो. रियाज, डॉ. दल्ली पंड्याल व उनकी टीम द्वारा मरीजों का इलाज किया गया.

