सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव पर भी ग्रामीणों की भीड़ बरकरार

मुरहू के गनालोया पंचायत अंतर्गत गनगीरा स्कूल में लगा कैंप, उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने कैंप का लिया जायजा

खूंटी: सरकार आपके द्वार के अंतिम पड़ाव पर भी ग्रामीणों की भीड़ बरकरार है। मुरहू प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर कैंप में लोगों की भीड़ देखी जा रही है।शनिवार को गनालोया पंचायत के गनगीरा स्कूल में इस कार्यक्रम में लाभुकों ने अबुआ आवास , केसीसी, पशुपालन हेतु आवेदन, सहित अन्य विभाग में भी आवेदन के लिए लाइन लगी। वहीं उप प्रमुख अरुण साबू ने कहा कि इतनी गर्मी में भी लोग अपनी समस्याओं का समाधान के लिए कैंप में आकर आवेदन दे रहे हैं। उप प्रमुख और जिप सदस्य नेलानी देमता पंचायत समिति सदस्य रॉशन गंझू ने सामूहिक रूप से सभी स्टाल का भ्रमण किया ।
वहीं कैंप में पशुपालन पदाधिकारी नहीं पहुंचे। आंगनबाड़ी केंद के शिविर में सिर्फ सहायिका और सेवीका पाई गई। पंचायत के सचिव का आलम रहा कि किसी लाभुक को उन्होंने जानकारी उपलब्ध नहीं कराया, जिससे उप प्रमुख ने बीपीओ से कहा कि इसपर कार्रवाई किया जाय। साथ ही रोशन डीलर के द्वारा लाभुकों को धोती साड़ी का वितरण किया ।
जिला परिषद सदस्य नेलनी देमता ने कहा कि सरकार आपके द्वार के तहत लाभुकों को मिलने वाली सुविधा का खास ध्यान रखा जाता है। लेकिन आज अधिक गर्मी होने के कारण कई विभाग के पदाधिकारी नहीं पहुंचे। अस्पताल प्रबंधन के डॉक्टर बरला और डॉक्टर राजकुमार सहित सीएचओ उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *