महाशिवरात्रि पर शिव भक्तों की उमड़ी भीड़, श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर मनोकामना की
रजरप्पा: रजरप्पा मंदिर पर स्थित 21 फीट का शिवलिंग भक्तों ने पूजा अर्चना की रजरप्पाकोयलांचल क्षेत्र समेत ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न शिवालयों में महाशिवरात्रि के अवसर पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, शिव भक्तों द्वारा शिव मंदिरों में विधि विधान से फल -फूल बेलपत्र,नारियल,धतूरा धूप- अगरबत्ती एवं घी के दिया जलाए रजरप्पा मंदिर क्षेत्र में स्थापित विशालकाय शिवलिंग पर जलाभिषेक किया गया, अपनी-अपने कामना पूरी के लिए श्रद्धालुओं द्वारा मन्नतें मांगी, महाशिवरात्रि पूजा को लेकर जगह-जगह पर डीजे साउंड और लाउडस्पीकर से शिव भक्ति की गीत गूंजते रहे जिससे पूरा क्षेत्र शिवमय हुआ तथा भक्ति मे डूबा रहा, पूजा अर्चना को लेकर सुबह दोपहर तक शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ पूजा अर्चना के लिए जुटी रही, भोले बाबा के भक्ति गीतों से युवक जुवतियां खूब झूमे नाचे गए, रजरप्पा क्षेत्र के कुंदरु कला छतर मांडू लोधमा बारलॉन्ग लारी,गोबरदरहा, लोधमा,चितरपुर, मारगमर्चा, रजरप्पा आवासीय कॉलोनी शिवमंदिर ,बडकी पोना, कूल्ही,कोरचे,सोसो, दुठवा, सिकनी, सहित दर्जनों शिव मंदिरों में भगवान भोले का दर्शन कर पूजा अर्चना की और मनोकामना किया,
प्राचीन शिव मंदिर कैथा में सुबह 5:00 से देर शाम तक पूजा अर्चना के लिए शिव भक्त कतार में खड़े रहे महाशिवरात्रि का अवसर पर प्राचीन शिवालय मंदिर कैथा में जागरण का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी विशिष्ट तिथि पंचायत के वार्ड सदस्य देवधारी महतो रोशन कुमार महतो, राजेंद्र महतो,गणेश महतो रतन महतो विकास महतो उपस्थित हुए मुख्य अतिथि के द्वारा भक्ति जागरण का फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित उद्घाटन किया गया कार्यक्रम का संचालन ने किया, जिसमें एक से बढ़कर एक कलाकारों द्वारा झांकियां प्रस्तुत किए जिससे श्रद्धालुओं का मन मोह लिया, प्राचीन शिव मंदिर में शिवरात्रि पर महा भोग प्रसाद खीर का वितरण किया, जहां सैकड़ो श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण किया,

