सोमवरी पर बाबा आम्रेश्वर धाम में उमड़ी भक्तों की भीड़
खूंटी: भक्तों की हर मनोकामना पूरी करनेवाले बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए श्रावण महीने के 6वें रविवार को भक्तों की भारी भीड़ बाबा आम्रेश्वर धाम खूंटी में उमड़ पड़ी। बाबा के जलार्पण और पूजा-अर्चना के लिए रांची, खूंटी, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा सहित अन्य जिलों के भक्त भारी संख्या में आम्रेश्वर धाम पहुंचे और बाबा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पूजा- अर्चना कर अपने और परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। मुख्य मंदिर के से लेकर मेन रोड तक शिव भक्तों की लंबी लाइन देखी गयी।
बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंधन समिति के मुताबिक लगभग 45 हजार भक्तों ने छोटानागपुर के इस मिनी बाबाधाम में जलार्पण किया। शीघ्र दर्शनम् की व्यवस्था के प्रति व्यक्ति 250 रुपये दान देकर 100 श्रद्धालुओं भोलेनाथ का दर्शन किया।
श्रावणी मेले में संभावित भक्तों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन के निदेश पर जिला पुलिस, जैप और अन्य सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। तोरपा, कर्रा, खूंटी और मुरहू थाना की पुलिस के अलवा महिला पुलिसकर्मयों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके आलावा प्रबंध समिति के पदधिकारी और वॉलैंटियर्स भी शांति व्यवस्था बनाए रखने में योगदान दे रहे हैं।
श्रावणी मेला के अवसर पर धाम परिसर में दर्शनार्थियों की सुविधा एवं सुरक्षा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किया गया है। संचालित पुलिस सहायता सह खोया-पाया केन्द्र के माध्यम लोगों को उचित सहायता प्रदान किया जा रहा है।
सूचना एवं जनसंर्पक विभाग, खूंटी द्वारा संचालित सूचना सहायता केन्द्र सह प्रदर्शनी शिविर एवं एलईडी वैन के माध्यम से सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। साथ लोगों को जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों की जानकारी दी जा रही है।