मंत्री आलमगीर आलम के पीएस के घर करोड़ों रुपए बरामद,ईडी की छापेमारी में खुलासा
रांची: भ्रष्टाचार के खिलाफ झारखंड में ईडी की छापेमारी लगातार जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को ईडी की टीम ने कई जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नोट बरामद किया है। इसमें मुख्य रूप से ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीए राजीव लाल के चिरौंदी स्थित घर से 25 करोड़ रुपए मिलने की सूचना है। इसके अलावा इंजीनियर कुलदीप मिंज के आवास पर छापेमारी चल रही है। ईडी की छापेमारी सेल सिटी और बरियातू इलाके में चल रही है।
वहीं कांग्रेस ने इस मामले में कहा कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
वहीं भाजपा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि यह झारखंड के आदिवासी मूलवासी का पैसा है। कांग्रेस और झामुमो ने भ्रष्टाचार कर इसे अर्जित किया है। भाजपा ने कहा कि जांच होने कर इसके तार और भी जुड़ेंगे।ईडी की छापेमारी में मंत्री आलमगीर आलम के नौकर जहांगीर आलम के यहां से 25 करोड़ से ज्यादा रुपए मिले हैं मिली जानकारी के अनुसार नौकर ने ईडी के पूछताछ में बताया है कि यह पैसे मंत्री के पीए संजीव के हैं।मामले में ईडी की कार्रवाई जारी है।

