रांची से लातेहार जा रही बस में लूटपाट का प्रयास,अपराधियों ने की फायरिंग
लातेहार: रांची से लातेहार के रास्ते पलामू जाने वाली राजासाहब बस में शुक्रवार देर शाम अपराधियों के द्वारा लूटपाट का प्रयास किया गया।
जानकारी के अनुसार कुडू से जब बस चंदवा घाटी पहुंची तो पहले से वहां मौजूद अपराधियों ने बस को रुकने का इशारा किया और बस में सवार अपराधी ने पिस्टल निकाल कर फायरिंग शुरू कर दिया। बस पर मौजूद लोगों ने अपराधी को पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। बस ड्राइवर ने सुझबुझ दिखाते हुए जल्दी से बस को भगाकर चंदवा थाना पहुंचाया। बस फिलहाल चंदवा थाना में लगाया गया है। वहीं पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

