अपराधियों ने मासूम बच्चे के सामने पिता का गला रेता
, भागलपुर। भागलपुर में अपराधियों नें दिल दहाला देने वाली घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने दो साल के मासूम के सामने ही उसके पिता की हत्या कर दी। अपराधियों ने जब बच्चे के पिता का गला रेता तो खून के छींटे बच्चे के चेहरे पर पड़ गए। मासूम देखता रहा। घटना भागलपुर के हबीबपुर थानाक्षेत्र के भैरोपुर शीतला स्थान के पास बगीचे की है। रविवार की सुबह हबीबपुर पुलिस को सूचना मिली कि बगीचे में शव पड़ा हुआ है। हबीबपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कृपा सागर मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। काफी देर बाद मृतक की पहचान अलीगंज गंगटी निवासी अजित यादव के रूप में हुई। पहचान स्वजन ने किया। अजीत फ्लिपकार्ट में काम करता था। स्वजन ने पुलिस को बताया कि बाइक से वह सुबह अपने दो साल के बच्चे के साथ घर से निकला था। हबीबपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी ने फोन कर अजित को बगीचा बुलाया और गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। जिस समय पुलिस मौके पर पहुंची अजित का बच्चा इसके पास था। उसके चेहरे पर खून का छीटा पड़ा था। वह रो रहा था। उन्होंने बताया कि गोली मारने की बात अबतक सामने नहीं आई है। हत्या में संलिप्त बदमाशों का पता लगाया जा रहा है। मामले की कई बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है।

