होली पर्व पर 18 और19 को कोरियर सेवा बंद रहेगा:कूरियर एसोसिएश

रांची :होली के अवसर पर सभी कोरियर कार्यालय 18 मार्च (शुक्रवार) व 19 मार्च (शनिवार) को बंद* रहेंगे। इस आशय का निर्णय बुधवार को झारखंड कूरियर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की एक बैठक में लिया गया । बैठक की अध्यक्षता कोरियर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम मित्तल ने की। श्री मित्तल ने बताया कि 18 और 19 मार्च को कोरियर सेवाएं पूर्णतः तक बंद रहेगी। उसके पूर्व 17 मार्च होलिका दहन के दिन डिलीवरी और पिकअप का काम प्रभावित रहेगा मगर, कोरियर के कार्यालय खुलेंगे। होली के अगले दिन 20 मार्च को रविवार होने की वजह से स्वतः ही कोरियर सेवाएं बंद रहेगी। इस प्रकार लगभग 4 दिनों तक कोरियर की सेवाएं प्रभावित रहेगी।
बैठक में सभी झारखंड वासियों और रांची वासियों से अपील की गई कि वह होली और शबे बरात सौहार्दपूर्ण तरीके से बनाएं और सफाई स्वच्छता का ध्यान रखें ।
बैठक में सर्व श्री प्रेम मित्तल, प्रदीप राजगढ़िया, अशोक मुरारका , सुरेश शर्मा, दीपक कुमार पंकज , गंगेश ठाकुर, मिश्रा जी , अख्तर , पप्पू जी, राजीव सिंह, विकास व अन्य शामिल थे । यह जानकारी कोरियर एसोसिएशन के सचिव प्रदीप राजगढ़िया ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *