बोकारो में तीसरे एवं चौथे चरण में हुए मतदान की मतगणना ससमय शुरू
बोकारो : त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव के तहत 24 मई को तीसरे चरण चन्द्रपुरा व नावाडीह प्रखंड एवं 27 मई को चौथे व अंतिम चरण में हुए मतदान की मतगणना मंगलवार को जिले के बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-11/D एवं बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-8/B में ससमय शुरू कर दिया गया है। मतगणना बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के चन्द्रपुरा व नावाडीह प्रखंड तथा चास अनुमंडल क्षेत्र के चास एवं चंदनकियारी प्रखंडों का किया जा रहा है, जहाँ तीसरे एवं चौथे चरण का मतदान हुआ था। मतगणना को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह चौकस है। गेट के भीतर बिना पास के अंदर घुसने नही घुसने दिया जा रहा है। गेट पर पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही अग्निशमन वाहन और मेडिकल टीम के साथ एम्बुलेंस भी मौजूद है। मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं के प्रवेश के लिए अलग–अलग प्रवेश व निकासी द्वार बनाया गया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी घूम घूम कर प्रति टेबल मतगणना के कार्यों को देख रहे हैं तथा संबंधित मतगणना कर्मी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि चन्द्रपुरा प्रखंड की मतगणना हेतु 16 टेबल एवं नावाडीह प्रखंड के लिए 18 टेबल लगाया गया है तथा चास प्रखंड के लिए 44 एवं चंदनकियारी प्रखंड के लिए 36 टेबल लगाया गया है अर्थात दोनो मतगणना केंद्रों में कुल 114 टेबल लगाया गया है। साथ ही इसके लिए पयाप्त संख्या में मतगणना कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। मतगणना सुचारू रूप से चल रही है। मतगणना हेतु चारो प्रखंडों की शुरुआत बूथ नंबर 1 से शुरू की गई है, जिसमें प्रथम राउंड की मतगणना पूर्ण हो चुकी है।
उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी., सामान्य प्रेक्षक बेरमो अनुमंडल क्षेत्र श्री प्रदीप कुमार, सामान्य प्रेक्षक चास अनुमंडल क्षेत्र श्री दीपक कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री अनंत कुमार सहित चारो प्रखंडों के सभी चारों पदों के निर्वाची पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित है।

