पंचायत चुनाव के तीसरे और चौथे चरण के लिए काउंटिंगः सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
रांचीः झारखंड में पंचायत चुनाव के तीसरे और चौथे चरण के लिए हुए मतदान की काउंटिंग मंगलवार को शुरू हो गई है। इसके काउंटिंग के लिए विभिन्न जिलों में बनाए गए मतगणणा केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। संबंधित जिले के डीसी और एसपी भी इस पर नजर बनाए रखे हैं। झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे और चौथे चरण के लिए हुए मतदान की मतगणना मंगलवार को प्रारंभ हो गई। जिलों में मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजार किए गए थे। उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक लगातार केंद्रों का भ्रमण कर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। चतरा, लोहरदगा, गुमला में वोटों की गिनती की जा रही है। खूंटी के कृषि उत्पादन बाजार समिति के गोदाम में मतगणना को लेकर सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया है। कोडरमा के तीन प्रखंडों में चौथे चरण में संपन्न 508 पदों के मतदान के लिए वोटों की गिनती हो रही है। पलामू में तीसरे व चौथे चरण में हुए पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार की सुबह आठ बजे से बैरिया स्थित बाजार समिति में वोटों की गिनती का काम शुरू हो गया। गढ़वा अनुमंडल के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है। हजारीबाग जिले में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पंचायत चुनाव की काउंटिंग हो रही है।

