गठबंधन सरकार में भ्रष्टाचार हावी,छापेमारी में मिल रहे करोड़ों रुपए: अर्जुन मुंडा
बुंडू : तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के बुंडू में केंद्रीय मंत्री व खूंटी लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने एनडीए के घटक दल आजसू के द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सभी से विकसित भारत, विकसित खूंटी बनाने के लिए 13 मई को मतदान करने की अपील की।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम सभी राष्ट्र निर्माण में लगे हैं और इसी संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं। दूसरी तरफ ऐसे लोग चुनाव लड़ रहे हैं, जिनके पास न कोई मिशन है न कोई विज़न। आज राज्य में खनन माफिया राज्य के बालू को बाहर भेज दे रहे हैं लेकिन अगर कोई गरीब अपना घर बनाना चाह रहा है तो उसे बालू नसीब नहीं हो रहा है।
श्री मुंडा ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार में भ्रष्टाचार हावी है, जहां भी छापे पड़ रहे हैं, वहां से करोड़ों मिल रहे हैं। यह राज्य के लिए दुर्भाग्य है । झारखंड राज्य को बनाने के लिए कई लोगों ने आहुति दी है, कई गोलीकांड हुए हैं, जिसकी जिम्मेदार भी कांग्रेस ही है । इसी कांग्रेस के साथ मिलकर राज्य की सरकार जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने का काम कर रही है, जहां मंत्री के पी.ए. के नौकर के घर करोड़ों रूपये मिल रहे हैं। कांग्रेस लंबे अरसे तक शासन में थी लेकिन उसने अलग झारखंड की मांग को हमेशा लटकाने का काम किया ।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है । रांची से टाटा तक रेलवे लाइन बने यह हमारा संकल्प है।शिक्षा के क्षेत्र में हम आगे बढ़े ये हमारा संकल्प है । कृषि क्षेत्र में हम बेहतर करें ये हमारा संकल्प है ।
श्री मुंडा ने अपने संबोधन में कहा कि आज नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल संसद में पास कराकर हमारी सरकार ने महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है । 2029 में जब चुनाव होगा, संसद में 33 प्रतिशत महिलाएं चुनकर संसद में जाएंगी । इस ऐतिहासिक बिल को भी कांग्रेस ने वर्षों से लटकाकर रखा था ।
विभिन्न गांवों का भी किया दौरा
श्री मुंडा ने आज तमाड़ विधानसभा के विभिन्न गांवों में जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया और सभी से 13 मई को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की । उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी को मतदान करना है ।

