20 लाख की नशीली और प्रतिबंधित दवाओं की खेप बरामद

राहुल ठाकुर/मृणाल शेखर
फारबिसगंज:बिहार में शराबबंदी के बाद नशेबाजों द्वारा बड़े पैमाने पर नशीली और प्रतिबंधित दवाइयों का इस्तेमाल किया जाने लगा है।नशीली और प्रतिबन्धित दवाइयों के अवैध कारोबार में पूरे सीमांचल इलाके में एक बड़ा रैकेट काम कर रहा है,जिसका खुलासा तब हुआ जब फारबिसगंज थाना पुलिस ने फोरलेन सड़क से तस्करी कर ले जाये जा रहे भारी मात्रा में नशीली और प्रतिबंधित दवा का खेप पकड़ा।
फारबिसगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु को मिले गुप्त सूचना पर पुलिस ने फोरलेन एनएच 57 सड़क पर वाहन चेकिंग लगाकर अहले सुबह करीबन तीन बजे चार लग्जीरियस गाड़ी से यह नशीली और प्रतिबंधित दवाओं के खेप को पकड़ा है।चारों गाड़ी पूर्णिया नम्बर की है और मामले में पुलिस ने चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।सभी तस्कर सिमराहा थाना क्षेत्र के बोकड़ा पंचायत के हल्दिया गांव के रहने वाले हैं,जबकि पुलिसिया कार्रवाई के दौरान कुछ लोग भागने में कामयाब रहे।
पकड़े गए प्रतिबंधित दवाओं की कीमत 20 लाख बतायी जा रही है।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और नशीली और प्रतिबंधित दवाई के पीछे सीमांचल में बहुत बड़े रैकेट के काम करने की बात सामने आ रही है।मामले पर अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने मामले के जांच और अनुसंधान को लेकर विशेष टीम का गठन किया है।
फारबिसगंज एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि चारों गाड़ियों में 35 बैग में रखे भारी मात्रा में नशीले कोडिनयुक्त कफ सीरप, नशीली सूई और दवा के साथ पूर्ण रूप से बिक्री के लिए प्रतिबंधित दवाओं को पकड़ा गया।पुलिसिया कार्रवाई को देख तस्करों ने स्पीड में भागने की भी कोशिश की और इस क्रम से सड़क के डिवाइडर से भी टकरा गया।मामले में चार तस्करों को पकड़ा गया और तीन लोगों के अंधेरे का लाभ उठाकर भाग जाने की बात कही जा रही है।एसडीपीओ ने चारों भगाए लोगों के शिनाख्त कर लेने का दावा किया है,जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से छापेमारी करने की बात कही गयी।एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गए चारों गाड़ियों का सत्यापन किया जा रहा है और हिरासत में लिए गए तस्करों से पूछताछ की जा रही है। मामले को लेकर उन्होंने अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह के द्वारा मामले के खुलासे और जांच को लेकर विशेष टीम का गठित करने की बात कही गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *