टेम्पों के बाद स्कूटी से ढ़ोये गए पैसे किसके, कांग्रेस बताए: जदयू
रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम की गिरफ़्तारी पर जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार ने कहा कि मंत्री के सहयोगी के नौकर के घर से करोड़ों कैश ज़ब्त हुए, स्कूटी से पैसे ढ़ोये गए और अब टेंडर कमीशन घोटाला में मंत्री भी गिरफ़्तार हो गए, यह नोटों का बण्डल किसका कांग्रेस पार्टी बताए। उन्होंने कहा कि वीरेंद्र राम जैसे भ्रष्ट पदाधिकारियों को मंत्री ने संरक्षण दिया, अब अपनी छवि बेदाग़ होने का दावा कर रहे। उन्होंने कहा राज्य को लूटने के लिए जेएमएम – कांग्रेस नेताओं में हो रही प्रतिस्पर्धा। ईडी ने ग़रीबों के हक़ और उत्थान के पैसे भ्रष्टाचारियों से ज़ब्त किये।

