अपने ढकोसले, झूठ और मक्कारी से बाज आये कांग्रेस : सूरज मंडल

संविधान बचाने की नौटंकी कर रहे हैं संविधान को आघात पहुँचाने वाले
गणादेश ब्यूरो,गोड्डा। पूर्व सांसद, झारखण्ड स्वशासी परिषद (जैक) के पूर्व उपाध्यक्ष एवं झारखण्ड मज़दूर मोर्चा के अध्यक्ष सूरज मंडल ने कहा है कि संविधान को हमेशा से आघात पहुँचाने वाले और संविधान निर्माताओं को हमेशा अपमानित करनेवाले कांग्रेसी आज उसी संविधान को बचाने की नौटंकी कर रहे हैं। मंडल ने कहा कि विशेष रूप से कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को अपने ढकोसले, झूठ और मक्कारी से बाज आना चाहिये क्योंकि सभी लोग कांग्रेस की हक़ीक़त को समझ चुके हैं।
मंडल ने कहा कि तीन पुश्तों से नकली गाँधी परिवार ने देशहित के खिलाफ जाकर अनेक वैसे काम किए हैं जिसके कारण लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता जैसे अहम पद पर बैठे राहुल जी को शर्मिंदा होना चाहिये।
उन्होंने कहा कि आज अपने रांची दौरे के क्रम में संविधान सम्मान सम्मेलन में संविधान बचाने का राग अलापने वाले और बात-बात में संविधान बचाने की दुहाई देनेवाले राहुल गाँधी को यह बताना चाहिये कि जब संविधान सभा के निर्वाचन के दौरान संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर को तीन-तीन बार तत्कालीन बम्बई से चुनाव लड़ने से क्यों रोका गया ? तब योगेन्द्र नाथ मंडल ने उन्हें आज के बांग्लादेश से निर्वाचित होने के लिये अपनी सीट छोडी।
वरिष्ठ नेता ने कहा कि पाकिस्तान बनने के बाद योगेंद्र नाथ मंडल वहाँ के पहले क़ानून मंत्री बने लेकिन पाकिस्तान में प्रताड़ित होने के बाद जब वे भारत लौटे तो कांग्रेस के कारण ही उन्हें अपमान और गुमनामी का जीवन गुजरना पड़ा । क्योंकि उन्होंने डॉ. अम्बेडकर की प्रतिभा, योग्यता, अनुभव और मान-सम्मान के साथ ही देश की अपेक्षा-आकांक्षा का भी ख्याल रखा था।
मंडल ने कहा कि कांग्रेस, और उसके नेता न केवल संविधान विरोधी हैं बल्कि डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर के खिलाफ भी उन्होंने हमेशा साज़िश ही की थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का चरित्र ही ऐसा है कि वह राष्ट्रवादी, संविधान के प्रति सच्ची भावना रखने और संविधान का सम्मान करनेवालों के खिलाफ भी पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर दुर्भाग्यपूर्ण गतिविधियों में संलिप्त है। इसलिये संविधान बचाने की कांग्रेसी नेता राहुल गाँधी की नौटंकी झारखण्ड में नहीं चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *