चतरा में कांग्रेस का भारत जोड़ो यात्रा का आयोजन
रांची : झारखण्ड प्रदेश काँग्रेस कमिटी के तत्वाधान मे प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के जिलावार आयोजन के चौथे चरण में गुरुवार को प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर भारत जोड़ो यात्रा के प्रदेश संयोजक सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बनना गुप्ता कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अन्वर राज्य सरकार में पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव के नेतृत्व में चतरा सर्किट हाउस के समीप से जतराही बाघ ,स्वतंत्रता सेनानीयों के चित्र पर माल्यार्पण कर मारवाड़ी मोहल्ला, मेन रोड, केसरी चौक ,गुदरी बाजार, अव्वल मोहल्ला ,पोस्ट ऑफिस के पास बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर पुराना कचहरी ,होते हुए नगर भवन पहुंची l
नगर भवन चतरा में भारत जोड़ो यात्रा के आयोजन के उपरांत उपस्थित जनसमुह को संबोधित करते हुए प्रदेश काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा की हमारे नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में तकरीबन दो महीने पहले ये भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत कन्याकुमारी में हुई थी कन्याकुमारी से आरंभ हुई और अब तकरीबन 2,000 किलोमीटर तमिलनाडु केरल आंध्र प्रदेश तेलंगाना महाराष्ट्र होते हुए मध्यप्रदेश पहुंच चुकी है भारत यात्री और लाखों लोग, कदम से कदम मिलाकर साथ चले हैं। यह यात्रा कुल 3570 किलोमीटर की है l उन्होंने कहा कि यह यात्रा 12 राज्यों एवं 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी झारखण्ड में भी हम सभी राहुल गांधी जी के द्वारा जिन मुद्दों को लेकर यह यात्रा चल रही है उन सवालों को लेकर भगवान बिरसा मुंडा के जन्मस्थल उलीहातु से चलकर आज हम सभी चतरा पहुंचे हैं भारत जोड़ो यात्रा को देश के लोगों ने, किसानों ने, मजदूरों ने, युवाओं ने, माताओं ने, बहनों ने कितनी शक्ति दी है झारखण्ड में भी हर जिले से लेकर प्रखंडों पंचायत और बूथ स्तर पर भाजपा के द्वारा देश में राजनीतिक स्वार्थपूर्ति के लिए नफरत की राजनीति को जो बढ़ावा दिया जा रहा है महंगाई बेरोजगारी किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है उसके विरोध में जनता के साथ सड़कों पर हैं, उन्होंने कहा कि आज भाजपा को लोकतंत्र और लोकशाही पर भरोसा नहीं रह गया है इसलिए गैर भाजपा शासित राज्यों में चुनी हुई सरकारों को अपदस्थ करने के लिए केन्द्रीय एजेंसी और संवैधानिक संस्थाओं का भी दुरुपयोग हो रहा है झारखण्ड भी इससे अछूता नहीं है ऐसी स्थिति में हमे इसी तरह एकजुटता के साथ डटकर इनका मुकाबला करना होगा l प्रदेश काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष ने कहा कि आज चतरा सहित देश में भारत जोड़ो यात्रा को जिन्होने अपनी शक्ति दी, अपना प्यार दिया, उनको मैं और पूरी कॉंग्रेस पार्टी दिल से धन्यवाद करना चाहती है l
यात्रा के राज्य संयोजक पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने अपने संबोधन में कहा कि कॉंग्रेस पार्टी को लगा हिंदुस्तान में नफरत, डर और हिंसा का माहौल बीजेपी के लोगों ने बना दिया है और एक सजग राजनीतिक विपक्ष होने के नाते पार्टी ने बहुत कोशिश की, जो जनता की आवाज थी, चाहे वो किसानों की आवाज हो, मजदूरों की आवाज हो, छोटे व्यापारियों की आवाज हो, हमने पहले उसको लोकसभा में, राज्य सभा में उठाने की कोशिश की। किसानों के तीन काले कानून आए, उसके बारे में हमने बात करने की कोशिश की लोकसभा में। उससे पहले प्रधानमंत्री जी ने नोटबंदी लागू की थी, 500 रुपए, 1,000 रुपए का नोट उन्होंने रद्द कर दिया और आप आज किसी भी छोटे व्यापारी से पूछो वो किस हाल में हैं उनके सारे के सारे बिजनेस एक के बाद एक, एक के बाद एक, एक के बाद एक, लाखों बिजनेस हिंदुस्तान में बंद हो गए और जो बचे, गलत जीएसटी लागू करके, 5 अलग-अलग जीएसटी, 28 प्रतिशत तक टैक्स लागू करके उन्होंने जो पहले बच गए थे, उनको भी बर्बाद कर दिया l
स्वास्थ्य मंत्री बनना गुप्ता ने कहा कि जब सत्ता निरंकुश हो जाती है तो एक ही रास्ता बचता है , सड़क पर उतरो, जनता से गले लगो, किसानों की बात सुनो, मजदूरों की बात सुनो, छोटे व्यापारियों की बात सुनो और उनसे सीधा जाकर जुड़ जाओ।उन्हों ने कहा कि हिंदुस्तान नफरत का देश नहीं है, हिंसा का देश नहीं है हमे विभाजनकारी शक्तियों से लड़ना होगा l
कार्यक्रम को कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव जिला अध्यक्ष प्रमोद दुबे ने भी संबोधित किया l
कल झारखण्ड में भारत जोड़ों यात्रा के चौथे चरण के दूसरे दिन कोडरमा मे अयोजित होगी जहां प्रदेश अध्यक्ष सहित उपरोक्त सारे नेतागण शामिल रहेंगे l