इंटरप्रिमियोरशिप इनोवेशन करियर ऑपर्च्युनिटीज विषय पर कार्यशाला का आयोजन

रामगढ़: बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के परिसर में स्थित दिनेश कॉलेज आफ एजुकेशन के सेमिनार कक्षा में इंस्टीट्यूशन इन्नोवेशन काउंसिल उच्च शिक्षा विभाग भारत सरकार एवं बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका विषय था इंटरप्रिमियोरशिप इनोवेशन कैरियर ऑपर्च्युनिटीज जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० (डॉ) एम०के० सिंह ने फार्मेसी कॉलेज के बी फार्मा एवं डी फार्मा के छात्राओं को उद्यमिता एवं नवाचार के प्रति जागरूक किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को कहा की नई शिक्षा नीति के अनुसार उद्यमिता और नवाचार विषय छात्र-छात्राओं को नए ज्ञान की ओर ले जाएगा, कुलपति महोदय ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय सरकार भारत सरकार ने सभी उच्च शिक्षा संस्थानों के बीच नवाचार की संस्कृति को व्यवस्थित रूप से बढ़ावा देने के लिए एमएचआरडी के इनोवेशन सेल की स्थापना की है । उद्यमिता किसी वर्तमान एवं भावी अवसर का पूर्व दर्शन करके मुख्यतः कोई व्यावसायिक संगठन प्रारंभ करना इसका मुख्य पहलू है । बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री दिनेश प्रसाद सिंह ने ऐसे ज्वलंत विषय पर कार्यशाला करने हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा कुल सचिव डॉक्टर लल्लन सिंह ने कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर मनीष दुबे तथा दिनेश कॉलेज आफ एजुकेशन की प्राचार्या डॉक्टर सुनीता गुप्ता उपस्थित रहे तथा फार्मेसी कॉलेज के सभी शिक्षक एवं छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *