कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने किया 9.2 किलोमीटर लंबी सड़क एवं पुल-पुलिया निर्माण का शिलान्यास
नामकुम: खिजरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक राजेश कच्छप ने प्रखंड अंतर्गत करकट्टा नदी तुन्जू नाला से दशमाइल गुंदू तक बनने वाले सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। लगभग एक दर्जन गांवों को जोड़ने वाली 9.24 किलोमीटर लंबे सड़क का निर्माण पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल खूंटी के द्वारा 24.84 करोड़ की राशि से सड़क के चौड़ीकरण, मरम्मती एवं पुल पुलिया निर्माण किया जाएगा। शिलान्यास के बाद आयोजित कार्यक्रम में विधायक ग्रामीणों से रुबरु हुए। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में भूमि अधिग्रहण के मुआवजे, प्रखंड अंचल कार्यालय में होने वाली समस्या सहित अन्य परेशानियों को रखा। विधायक ने कहा कि पुल एवं सड़क की मांग के लिए ग्रामीण काफी वर्षों से संघर्षरत थे। मैंने वादा किया था आज पुरा हुआ। बताया भूमि अधिग्रहण के लिए 6.80 करोड़ रुपए आवंटित हो चुका है। कहा हर सुख-दुख में खड़ा हूं। जल्द एकलव्य विद्यालय का शिलान्यास होगा. मौके पर प्रखंड प्रमुख आशा कच्छप, ज़िप सदस्य रीता होरो, हुडवा मुखिया शिवचरण कच्छप, सोदाग मुखिया पतरस तिर्की, डूंगरी मुखिया जीता कच्छप , विधायक प्रतिनिधि सतीश पंडा, माधो कच्छप, करना मुण्डा, गुरुसहाय मुण्डा, मंगल मुण्डा, मोतीलाल मुण्डा, चामरा भोगता, तेलोस्फोर मिंज, मंगरा कच्छप, पंचू तिर्की, दिनेश चंद्र प्रमाणिक, कल्याण लिंडा, मंगल मुंडा आदि उपस्थित थे.