कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप नहीं पहुंचे ईडी कार्यालय,मांगा दो सप्ताह का समय

रांची: कोलकाता कैश कांड में आरोपी कांग्रेस से निलंबित तीनों विधायक अबतक ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे है। ईडी ने तीनों विधायकों को एक सप्ताह पहले ही समन जारी किया था।
16 जनवरी को कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप को ईडी कार्यालय पहुंचना था।  जानकारी के अनुसार विधायक ने ईडी से 2 सप्ताह का समय मांगा है. इससे पहले 13 जनवरी को इरफान अंसारी को ईडी के समक्ष हाजिर होना था. लेकिन विधायक इरफान अंसारी ने अपने खराब तबीयत का हवाला देते हुए ईडी के समक्ष हाजिर नहीं हुए. उन्होंने भी 2 हफ्ते समय की मांग रखी थी. इरफान अंसारी अपने पीए व अधिवक्ता के द्वारा ईडी कार्यालय में पत्र भेजकर समय की मांग की थी.
अब देखना होगा कि कांग्रेस विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ईडी के समक्ष हाजिर होते हैं या वह भी समय की मांग करते हैं. बता दें कि विधायकों के समय की मांग पर ईडी ने अब तक कोई फैसला नहीं लिया है. इस मामले में शिकायतकर्ता जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह से ईडी पहले ही पूछताछ कर चुकी है. बता दें कि 30 जुलाई 2022 को कांग्रेस के तीनों विधायक को कोलकाता पुलिस ने लगभग 49.37लाख रुपए के साथ बरामद किया था. विधायक अनूप सिंह की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में यह कहा गया कि सरकार को अस्थिर करने की साजिश में 10करोड़ व मंत्री पद का ऑफर दिया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *