कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा-आजमीन-ए-हज की खिदमत में झारखण्ड सरकार है नदारद
रांची : झारखण्ड से हज के मुक़द्दस सफर पर कोलकाता से जा रहे आजमीन-ए-हज के जत्थे की खिदमत और उन्हें रवाना करने के लिए झारखण्ड राज्य हज समिति के चेयरमैन सह जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी, युवा झारखण्ड के संरक्षक अर्शे आलम और उनकी टीम पिछले 5 दिनों से 24 घंटे लगी हुई है. लेकिन झारखण्ड सरकार के मंत्री और विधायक नदारद हैं। जिसको लेकर झारखण्ड के जायरीनों में काफी रोश है। डॉ. इरफान अंसारी ने भी इस मामले पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जहाँ एक ओर पश्चिम बंगाल सरकार की पूरी कैबिनेट, सांसद, विधायक पदाधिकारी आजमीन-ए-हज की खिदमत में लगे हुए हैं वहीं झारखण्ड के आजमीन-ए-हज की ख़िदमत सिर्फ मैं और मेरे साथी कर रहे हैं। झारखण्ड सरकार के इस उदासीन रवैये से मुझे काफ दुख हुआ। हमारा पूरा झारखण्ड अपमानित हो रहा है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री आदरणीय ममता बनर्जी जी ने जायरीनों के इंतज़ामात के लिए 18 करोड़ रुपए दिए हैं लेकिन झारखण्ड सरकार ने थोड़ी सी भी जहमत नही उठाई। यहां जायरीनों के लिए इंतज़ामात मैं और मेरे साथी कर रहे हैं। पता नही हमारे झारखण्ड के मंत्री, विधायक, सांसद कहां व्यस्त हैं कि इतने जरूरी कार्य के लिए समय नही निकाल पाए।
झारखण्ड के कई जायरीनों ने इस बात पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि झारखण्ड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री तक लापता हैं। जिस विभाग के वो मंत्री हैं उस विभाग के इतने बड़े कार्यक्रम में आना उन्होंने मुनासिब नही समझा। हमारी ख़िदमत तो दूर उन्होंने हमारी खैरियत तक नही पूछी। वो तो भला हो डॉ. इरफान अंसारी और उनकी टीम का जो दिन-रात हमारी ख़िदमत कर रहे हैं। तह-ए-दिल से शुक्रिया अदा करते हैं।
युवा झारखण्ड के संरक्षक अर्शे आलम और उनकी टीम व्यक्तिगत तौर पर झारखण्ड के जायरीनों की ख़िदमत और उनके लिए सभी जरूरी इंतज़ाम कर रहे हैं।
पश्चिम बंगाल के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो० ग़ुलाम रब्बानी ने भी झारखण्ड सरकार के उदासीन रवैये पर नाराजगी जाहिर की।
नेताजी सुभाष चंद्र अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से आजमीन-ए-हज को रवाना करने वालों में पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री फिरहाद हक़ीम, पश्चिम बंगाल हज समिति के चेयरमैन सह सांसद मो० नदीमुल हक, सांसद डोला सेन, सांसद काकोली घोष, सांसद साजदा बेगम, सांसद सुदीप बंदोपाध्याय, महिला आयोग की अध्यक्ष मारिया फ़र्नान्डिस, 24 परगना ज़िला परिषद के ए.के.एन. फरहाद, झारखण्ड राज्य हज समिति के चेयरमैन सह विधायक डॉ. इरफान अंसारी, युवा झारखण्ड के संरक्षक अर्शे आलम मौजूद थे।