कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा-हेमंत सोरेन बनेंगे मुख्यमंत्री
रांची: झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक खत्म हो गई है। बैठक खत्म होने के बाद सबसे पहले सीएम चंपाई सोरेन बाहर निकले और अपने आवास चले गए।
वहीं कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी बैठक के बाद बाहर निकले तो मीडिया से सवालों से उनको सामना करना पड़ा। विधायक ने कहा कि सत्ता परिवर्तन होगा और हेमंत सोरेन फिर से सीएम बनेंगे। वहीं शपथ ग्रहण पर कहा कि एक दो दिनों में सब चीज किल्यार हो जायेगा।
जानकारों की मानें तो चार जुलाई को हेमंत सोरेन राजभवन में राज्यपाल को विधायकों का समर्थन पत्र सोपेंगे। इसके बाद राज्यपाल हेमंत सोरेन को शपथ के लिए आमंत्रित करेंगे। नए मंत्रिमंडल में कई नए चेहरे हो सकते हैं।

