कांग्रेस का मतलब भ्रष्टाचार और घोटाले की गारंटी:बाबूलाल मरांडी
आरजेडी ने खाया चारा ,कांग्रेस ने गोबर
रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस पार्टी पर कड़ा हमला बोला। श्री मरांडी ने छत्तीसगढ़ में हुए गोबर घोटाले पर तीखी प्रतिक्रिया दी।
श्री मरांडी ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है। कांग्रेस का मतलब भ्रष्टाचार और घोटाले की गारंटी।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हुए 246करोड़ के गोबर घोटाले ने कांग्रेस के चरित्र को उजागर किया है।
कहा कि इसके पूर्व राज्य में कोयला और शराब के घोटाले उजागर हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि लालू राज में जैसे कागज पर फर्जी बिल बनाकर करोड़ों रुपए चारा के नाम पर लूटे गए थे उसी प्रकार छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार ने कागज पर ही गोबर की खरीद बिक्री दिखाकर जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपए लूट लिए ।
कहा कि कागज पर 246करोड़ रूपए की गोबर की खरीद दिखाई गई।जिसमे 17करोड़ की बिक्री दिखाई गई।फिर 229करोड़ रूपए का गोबर कहां गाया?
श्री मरांडी ने कहा कि तीन महिलाओं से 2,82000 किलो गोबर खरीद के बाद उन्हें 5,65000रूपए का भुगतान भी किया गया ।जबकि सच्चाई यह है कि उन तीनो महिलाओं के पास गाय तक नही है।
श्री मरांडी ने कहा कि कांग्रेस कभी भी भ्रष्टाचार मुक्त नहीं हो सकती।