कांग्रेस अपनी नाकामियों का ठीकरा हमेशा भाजपा पर फोड़ती है : जफर इस्लाम
रांची : पश्चिम बंगाल में झारखण्ड कांग्रेस के विधायकों के पास रूपये बरामदी पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफ़र इमाम ने कहा कि झारखण्ड में करप्शन चरम पर है. नेता से लेकर मंत्री तक भ्रष्टाचार में लिप्त हो गए हैं.
ताजा मामला पश्चिम बंगाल का है. जहां पर कांग्रेस के तीन विधायकों को रूपये के बंडल के साथ गिरफ्तार किया गया है। कांग्रेस पूरी तरह से बेनकाब चुकी है. यह करप्शन का पैसा था. झामुमो और कांग्रेस दोनों मिलकर करप्शन का पैसा आपस में बांटती है . उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी नाकामियों का ठीकरा हमेशा भाजपा पर फोड़ने का काम करती है. कांग्रेस भाजपा को विधायकों की ख़रीद -परोख्त करने का झूठा इल्जाम लगा रही है. झारखण्ड में विकास योजनाओं की राशि को इनलोगों ने दुरूपयोग करने का काम किया

