बीडीओ, सीओ, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सहित अनुपस्थित दर्जनों कर्मियों को शोकॉज
राजेश कुमार,बेतिया: जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय द्वारा आज 11ः20 बजे प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय, लौरिया पहुंचकर औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचने तक प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, लौरिया के कार्यालय प्रकोष्ठ पर ताला लटका हुआ पाया गया। जिला पदाधिकारी के प्रस्थान करने तक उक्त पदाधिकारी उपस्थित नहीं हुए।
इसके बाद जिला पदाधिकारी सीधे अंचल कार्यालय पहुंचे एवं उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान अंचल नाजीर अजीत कुमार शर्मा, कार्यालय परिचारी, बलिराम प्रसाद, मनोज कुमार, चालक प्रमोद कुमार राम अनुपस्थित पाए गए। इसके अलावे तीन अंचल अमीन अनुष्का भारती, कंचन कुमारी एवं रंजीत कुमार का भी हस्ताक्षर 5 अगस्त से नहीं पाया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा इसके बाद प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नरेन्द्र ठाकुर, प्रभारी लिपिक, कार्यालय परिचारी रीता देवी, वाहन चालक, रमेश चौरसिया एवं वीएलडब्ल्यू वीरेन्द्र प्रसाद अनुपस्थित पाए गए। पूनम कुमारी गुप्ता, प्रखंड समन्वयक विलम्ब से उपस्थित हुईं। प्रखंड विकास पदाधिकारी, लौरिया के संदर्भ में उपस्थित कर्मियों द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिया जा सका। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड कार्यालय के कैशबुक का भी निरीक्षण किया गया, जो 31.07.23 तक संधारित पाया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा इसे अद्यतन करने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड पंचायत कार्यालय के उपस्थिति पंजी का भी अवलोकन किया गया। इसमें अजय कुमार तकनीकी सहायक की उपस्थिति 22.08.23 से नहीं पाई गई। उपस्थिति पंजी में तकनीकी सहायक, लेखापाल-सह-आईटी सहायक, पंचायत कार्यपालक सहायक का भी नाम दर्ज पाया गया किंतु किसी भी तिथि को हस्ताक्षर अंकित नहीं पाया गया। पृच्छा के क्रम में बताया गया कि इनका पंचायत में रोस्टर निर्धारित हो गया है।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिले में योगदान के उपरांत प्रत्येक कार्यालय का भ्रमण किया गया है तथा सभी विभागों के कार्यालय प्रधान सहित उनके प्रधान सहायकों के साथ भी कई बैठकें कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान कार्यालय प्रधान एवं प्रधान सहायकों को कार्यालय प्रबंधन संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देश जैसे समय पर कार्यालय आना, संचिकाओं का रख-रखाव एवं उपस्थापन, आमजन के साथ अच्छा व्यवहार रखना, कैश बुक अद्यतन रखना इत्यादि के संदर्भ में दिशा-निर्देश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि इसी क्रम में आज लौरिया अंचल एवं प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया गया, किंतु स्थिति अत्यंत ही दयनीय पाई गई। निरीक्षण के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, राजस्व अधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी अनुपस्थित पाए गए। साथ ही कार्यालय प्रकोष्ठ में ताला लटका हुआ पाया गया। इसके अतिरिक्त कई कर्मी भी अनुपस्थित पाए गए, जो काफी खेद का विषय है तथा खराब कार्य संस्कृति का परिचायक है।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि स्वस्थ कार्य संस्कृति हेतु कार्यालय में साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही संचिकाओं का सही तरीके से रख-रखाव करने का भी निदेश दिया गया है, किंतु निरीक्षण के क्रम में स्थिति अच्छी नहीं पाई गई। जिला पदाधिकारी ने कहा कि टीम वर्क के साथ कार्यालय का ससमय संचालन हर हाल में होना चाहिए। कार्यालय में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज होनी चाहिए। कार्यालय के सभी कार्य विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मी जनता के कल्याण, उत्थान एवं भलाई के लिए हैं। सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं का लाभ योग्य व्यक्तियों को ससमय मिले, इस हेतु तत्परतापूर्वक कार्य करें। अपनी समस्याओं को लेकर कार्यालय आने वाले लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करें, उनकी बातों को गंभीरतापूर्वक सुने तथा उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु तत्परतापूर्वक अग्रतर कार्रवाई करें। जानबूझ कर जनता को परेशान करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।
उन्होनें कहा कि पेंशन, अनुकंपा, कोषागार, पारिवारिक पेंशन आदि के लंबित मामलों को तुरंत निष्पादित करायें। कार्यालय के सभी कर्मियों को ससमय वेतन मिले, आकस्मिक, उपार्जित तथा अन्य अवकाश, सेवापुस्त आदि अपडेट रहे, इस हेतु कारगर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में प्राप्त पत्रों, निर्गत पत्रों, शिकायत पंजी, आगत पंजी, लॉग बुक, गार्ड फाइल आदि को अच्छे तरीके से संधारित करें तथा अधिकारी के समक्ष उपस्थिपित करें।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि आमजन को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पहुंचाना प्राथमिकता है, किंतु पदाधिकारी एवं कर्मी के इस प्रकार के उदासीन रवैया के कारण दूर-दराज से आने वाले आम जन को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। जिला पदाधिकारी के द्वारा अनुपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों का दिनांक- 26.08.23 को वेतन स्थगित रखते हुए स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि अबसे इसी प्रकार का औचक निरीक्षण अन्य कार्यालयों का भी किया जाएगा तथा निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सभी पदाधिकारी एवं कर्मी सचेत रहकर कार्य संस्कृति में बदलाव लावें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।