कांग्रेस के तीनों एमएलए के खिलाफ अरगोड़ा थाना में शिकायत दर्ज
रांचीः प्रदेश कांग्रेस ने पार्टी के तीनों विधायकों के खिलाफ एक्शन मोड में आ गई है। इन तीनों के खिलाफ अरगोड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। सुत्रों के अनुसार यह शिकायत बेरमो विधायक अनुप सिंह ने यह शिकायत दर्ज कराई है. दर्ज शिकायत में पार्टी के विधायक डॉ इरफान अंसारी, नमन विल्सन कोंगाड़ी और राजेश कच्छप को पश्चिम बंगाल के हावड़ा ग्रामीण पुलिस की तरफ से हिरासत में लिये जाने की बातें कही गयी है। अरगोड़ा थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी के मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी साथ थे.

