आ देखें जरा..किसमें कितना है दम.. पीसीसीएफ के रेस में ताल ठोंक रहे तीनों अफसर हैं करोड़पति
रांचीः वन विभाग में प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीसीएफ हॉफ) के रेस में तीन अफसर रेस में हैं। बस देखना है कि किसमें कितना है दम….।तीनों अफसर करोड़पति हैं। बात करें रेस में सबसे अागे चल रहे सर्वेश सिंघल की तो, उनके पास उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में 4500 वर्गफीट जमीन है, जिसकी कीमत 80 लाख रुपए है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 2700 वर्गफीट जमीन है, जिसकी कीमत भी 80 लाख रुपए हैं। इसके अलावा देहरादून में 80 लाख रुपए का घर भी है। दूसरे नंबर पर चल रहे आशीष रावत के पास उत्तराखंड के गढ़वाल में 60 लाख की जमीन है। रांची के सुकुरहुटू में दो लाख की जमीन, देहरादून में 10 लाख की जमीन, गढ़वाल और देहरादून में 60-60 लाख के दो घर और उत्तराखंड में 75 लाख रुपए का फ्लैट है। वहीं तीसरे नंबर पर चल रहे अफसर अरूण सिंह रावत का देहरादून में 50 लाख की जमीन और देहरादून के माधव रेसिडेंसी में 66 लाख रुपए का फ्लैट है। वहीं वर्तमान पीसीसीएफ एके रस्तोगी के पास यूपी के मेरठ में 2.40 लाख और 7.52 लाख की जमीन है। रांची में 1.87 लाख की जमीन है। हरियाणा के गुड़गांव में 89.90 लाख का फ्लैट है। रांची के कांटाटोली में 1500 वर्गफीट जमीन है।