जुलूस-ए-मोहम्मदी पर लगे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 50 यूनिट ब्लड संग्रह

लातेहार : हजरत पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर जुलूस-ए-मोहम्मदी इंतजामिया कमेटी, लातेहार की ओर से लातेहार जिला खेल स्टेडियम में रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में कुल 50 मुस्लिम रक्तदाताओं ने समाज के कल्याण हेतु 50 यूनिट रक्तदान किया है। इनमें एक महिला भी शामिल हैं। इस शिविर में सभी मुस्लिम रक्तदाताओं ने अपना लहू देकर एक बार फिर हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल दिखाते हुए रिश्ते को और प्रगाढ़ बनाया है, जो पूरे समाज के लिए एक सुखद संदेश है। शिविर में रक्त संग्रहण के लिए ब्लड बैंक वाहन की व्यवस्था की गई थी। इसमें एक बार में दो व्यक्तियों का रक्त संग्रह करने की व्यवस्था बनाई गई थी। बता दें कि जुलूस-ए-मोहम्मदी के अवसर पर जिले में पहली बार स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिन रक्तदाताओं ने अपना लहू दिया, उनमें अमजद खान, मुस्ताक, इमरान अंसारी, मो. शहनबाज हुसैन, नईमुल अंसारी, शहनबाज अंसारी, मो. अकबर, सरफराज अंसारी, मकबूल अंसारी, इमरान अंसारी, इम्तियाज अंसारी, समीर आलम, एजाजुल अंसारी, आमिर अंसारी, ताज अंसारी, शाहिद रजा, मंजूर अंसारी, शाहिद अंसारी, रूस्तम अंसारी, इस्तेयाक अंसारी, शरीफ परवेज, जिशान रजा, मंजर हुसैन, मजीद खान, शकील अंसारी, मो. मुस्ताक अंसारी, अबु हसन अंसारी, अशफाक आलम, मो. तंजीब, एजाज हुसैन, अब्दुल रशीद, इमदाद आलम, अजमेरी अंसारी, चिंटू अंसारी, प्रिंस आलम, शोएब अहमद, तौकिर आलम, शमशाद आलम, पप्पू आलम, आफताब खुश्तर, रोकशाना खातून, सद्दाम अंसारी, मो. दानिश समेत अन्य लोग शामिल हैं। सभी रक्तदाताओं को ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। शिविर को सफल बनाने में कमेटी के मो. रिजवान, मो. शमशाद आलम, हसन मंजर, मो. मोबिन, मो. खुश्तर, मो. आफताब, मो. अजमेरी, मो. इम्तियाज के अलावा लैब तकनीशियन विनय कुमार, चन्दन कुमार, जी.एन.एम. सुमन रेखा सांगा, सुरेन्द्र बड़ाईक समेत वॉलंट्री ब्लड डोनर्स एसोसिएशन लातेहार के सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

रोकशाना ने किया जीवन का प्रथम रक्तदान : शिविर में अपने जीवन का प्रथम रक्त दान करने पहुंची रक्त वीरांगना रोकशाना खातून पति मो. शकील ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं है, इसलिए हर व्यक्ति को दूसरों के जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने जरूरतमंदों के कल्याण हेतु समाज की महिलाओं एवं पुरूषों से रक्त दान में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *