नियोजन नीति पर सदन में हो रहे बवाल पर चलते सत्र में सीएम देंगे अपना वक्तव्य,कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में निर्णय
रांची:झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो की अध्यक्षता में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई। जिसमे सीएम हेमंत सोरेन,संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम सहित कई सदस्य शामिल हुए। इस बैठक में कई विषयों पर चर्चा हुई है। इसमें कल से स्लोगन वाला टीशर्ट पहनकर सदन नहीं पहुंचेंगे भाजपा के विधायक।नियोजन नीति पर विपक्ष के गतिरोध को दूर करने के लिए सीएम चालू सत्र में अपने वक्तव्य देंगे। इसके अलावा बजट सत्र का समापन 24 मार्च की जगह
23 मार्च को ही खत्म हो जाएगा। 24 मार्च को सरहुल का पर्व होने के कारण ऐसा फैसला लिया गया है। वही स्पीकर ने कहा कि कार्यमंत्रणा समिति में लिए गए निर्णय के अनुरूप सदन चले तो बेहतर होगा।

