बजट सत्र: सदन में सीएम बोलेःभारत सरकार की स्वामित्व योजना पर झारखंड सरकार ने लगा दी है रोक
रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के 10 वें दिन माले विधायक बिनोद सिंह ने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत खूंटी जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में सम्पति और भूमि का डिजिटल सर्वे कराया जा रहा है. पेशा अनुसूचित क्षेत्र के बावजूद बिना ग्राम सभा की जानकारी के सर्वे होने से ग्रामीणों में असंतोष है. इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि भारत सरकार की स्वामित्व योजना पर झारखंड में रोक लगा दी गयी है. स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति और भूमि का डिजिटल सर्वे कराया जाता था. राज्य के कई प्रखंडों में यह काम हो गया है. लेकिन लोगों में इसको लेकर नाराजगी की सूचना मिली है. इसे ध्यान में रखकर तत्काल इस योजना को होल्ड कर दिया गया है.

