सीएम नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा,शाम चार बजे लेंगे शपथ
पटना: नीतीश कुमार ने राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार आज ही सीएम पद की शपथ लेंगे. बीजेपी ने अपने विधायकों के हस्ताक्षर वाले समर्थन का पत्र मुख्यमंत्री आवास में पहुंचा दिया है.
वहीं सियासी संकट के बीच आरजेडी (RJD) भी लगातार बैठक बुला रही है। सूत्रों के हवाले से यह भी खबर आ रही है कि आरजेडी सरकार बचाने के लिए जीतन राम मांझी को बड़ा ऑफर दे सकती है। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर जानकारी का आना बाकी है। वहीं इससे पहले कल तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हमलोग इज्जत करते हैं और आगे भी इज्जत करते रहेंगे।

