राजद के रिर्पोट कार्ड पर सीएम नीतीश की दो टूकः सबको अधिकार है, करने दीजिए
पटनाः राजद के रिर्पोट पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दो टूक कहा है कि सबको अधिकार है, करने दीजिए। इससे पहले सीएम ने संपूर्ण क्रांति दिवस पर गांदी मैदान पहुंचकर जेपी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और जेपी को नमन किया। मीडिया से बातचीत में कहा कि पांच जून को हर साल हम लोग संपूर्ण क्रांति दिवस के रुप में मनाते हैं। आज ही के दिन 1974 में जेपी ने मीटिंग की थी। हम सब लोगो उस बैठक में शामिल थे। हम लोग आंदोलन में साथ थे। इसलिए एक-एक चीज याद है। उस दिन जेपी ने संपूर्ण क्रांति की बात की थी। आंदोलन बिहार से शूरू हुआ जिसका असर पूरे देश में हुआ। आज के दिन पुरानी बातें याद आती हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को ये बातें याद रखनी चाहिए। बताते चलें की राजद के रिर्पोट कार्ड कार्यक्रम से कांग्रेस ने खुद को इस आयोजन से दूर कर लिया है। लेकिन वाम दल इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। भवन मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि आज बिहार का बजट दो लाख 37 हजार करोड़ है। बिजली से लेकर सड़क तक, हर क्षेत्र में सरकार बेहतर काम कर रही है। विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि उनको राजनीति करनी है, इसलिए कुछ ना कुछ तो करेंगे ही।